नई दिल्ली। बंगाल विधानसभा चुनाव हारने के बाद भाजपा को एक के बाद एक झटका लग रहा है। एक समय में ममता बनर्जी के बेहद खास माने जाने वाले मुकुल राय भाजपा में शामिल हो गए थे। 2017 में उन्होंने भाजपा का दाम थामा था। लेकिन पश्चिम बंगाल में सुवेंन्दु अधिकारी को नेता विपक्ष बनाए जाने से नाराज चल रहे मुकुल राय ने फिर से अपनी मूल पार्टी टीएमसी में आने का निर्णय लिया। शुक्रवार को मुकुल राय व उनके पुत्र सुभ्रांशु ने टीएमसी में वापसी कर ली। दोनों ही शुक्रवार दोपहर तृणमूल कांग्रेस के मुख्यालय पहुंचे और ममता बनर्जी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने टीएमसी की सदस्यता ग्रहण कर ली। टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने पार्टी का झंडा देकर उनका स्वागत किया। बता दें कि मुकुल राय टीएमसी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल भाजपा में सुवेंदु अधिकारी का कद लगातार बढ़ रहा है। उन्हें नेता विपक्ष भी बनाया गया है। ऐसे में मुकुल रॉय की बेचैनी लगातार बढ़ रही थी, जिसके चलते उन्होंने अपनी पुरानी पार्टी में लौटने का मन बना लिया था। मुकुल राय भाजपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी लेकिन उनका बेटा चुनाव हार गया था। ममता बनर्जी से काफी देर तक हुए बैठक में कई मुददों पर चर्चा भी हुई। समझा जा रहा है कि टीएमसी से छिटकर भाजपा में गए कई और बड़े नेता वापस घर वापसी का मन बना रहे हैं।