गाजियाबाद। जब से जयंत चौधरी के कंधों पर रालोद की जिम्मेदारी आई है तब से वेस्ट यूपी के कई बड़े नेताओं ने पार्टी में आस्था जताते हुए रालोद में ज्वाइनिंग की है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजित सिंह के समय में जो साथ रहे थे अब वे जयंत चौधरी के हाथों को मजबूत करने के लिए साथ हो रहे हैं। दिल्ली स्थित जयंत चौधरी के आवास पर खालिद मसूद ने रालोद में वापसी की।
रालोद के प्रवक्ता इन्द्रजीत सिंह टीटू ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से अपनी राजनीति का सफर तय करते हुए खालिद मसूद ने विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष भी रहे। बाद में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी भी रहे व अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य बने। उत्तर प्रदेश में हर वह नेता जो चौधरी चरण सिंह की नीतियों से प्रभावित हैं और जो लोग स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह के साथ काम कर चुके हैं वे जयंत चौधरी के साथ आ रहे हैं। प्रवक्ता इन्द्रजीत सिंह टीटू ने बताया कि यूपी विधानसभा 2022 के चुनाव को लेकर रालोद पूरी तैयारी कर रहा है। उन्होंने बताया कि यूपी में पंचायत चुनाव जयंत चौधरी के नेतृत्व में लड़ा गया था जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। एक बार फिर से प्रदेश की गरीब जनता, किसान, व्यापारी सभी रालोद में अपना विश्वास व्यक्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा को शिकस्त देने के लिए रालोद कोई कमी नहीं छोड़ेगा।