- स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने सरकारी योजनाओं की पुस्तक की वितरित
- 21 को योग दिवस, 23 जून से छह जुलाई तक प्रत्येक बूथ पर किया जाएगा वृक्षारोपण
गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर शहर मंडल में मंडल पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का आयोजन महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में किया गया। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में शहर विधायक एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग उपस्थित रहे। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस का कार्यक्रम किया जाना सुनिश्चित किया है, 23 जून से 6 जुलाई तक प्रत्येक बूथ पर वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा। सभी बूथों पर 10-10 पौधे लगाए जाएंगे। इसी बीच सभी कार्यकर्ता सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे।
राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने सरकारी योजनाओं की एक पुस्तक कार्यकर्ताओं को दी। साथ ही बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण जिन बच्चों के मां-बाप का देहांत हो गया है, योगी सरकार के द्वारा उनको आर्थिक सहायता दी जाएगी। ऐसे सभी परिवारों को चिन्हित कर उन सभी की सहायता करनी है साथ ही सरकारी योजनसओं से पात्र लोगों को लाभ पहुंचाना है। बैठक में महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, शहर मंडल के सभी सेक्टर संयोजक व प्रभारी, वार्ड अध्यक्ष, मंडल के प्रभारी कामेश्वर त्यागी, मंडल अध्यक्ष नवनीत गुप्ता, पार्षद राकेश त्यागी, प्रदीप चौहान बाल्मीकि, राजेश शर्मा, देवेंद्र भारती, पूर्व पार्षद अरुण जैन, राकेश मित्तल, मंत्री प्रतिनिधि राजेंद्र मित्तल मेहंदी वाले, राकेश पंडित, महामंत्री कलुआ सिंह कश्यप, सुशील जांगिड़, बीसी भट्ट, पवन गोयल, रोहित चौहान बाल्मीकि, जितेंद्र यादव, रमेश स्वामी, पार्थ शर्मा, चिराग गोयल, चांद भारती, सुलेमान, संजय तितोरिया, सोनू तितोरिया व मीडिया प्रभारी नीरज गोयल आदि मौजूद रहे।