लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रदेश के जिलों में जाकर निरीक्षण किए जाने पर सपा अध्यक्ष ने तंज कसा है। उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के बहाने दौरान दूसरे राज्यों में खूब गए और अब जिलों में दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लगता है योगी सरकार पर्यटन कर रही है जबकि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत किसी से छुपी नहीं हैं। प्रदेश सरकार की नाकामियों की वजह से जनता को दोहरी मार से गुजरना पड़ रहा है। कोरोना से तो लोग पहले ही त्रस्त हैं अब ब्लैक फंगस की बीमारी से रोज मौतें हो रही हैं। ऐसी अनियंत्रित अवस्था में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनपदीय यात्राओं से कौन सा परिणाम आएगा? मुख्यमंत्री योगी जहां भी जाते हैं अस्पतालों में मरीजों को उनके हाल पर छोड़कर डाक्टर-अधिकारी उनकी आवभगत में लग जाते हैं। उत्तर प्रदेश में जो भी स्वास्थ्य ढांचा है वह समाजवादी सरकार में ही निर्मित हुआ है। भाजपा सरकार ने चार वर्ष में किसी अस्पताल की नींव तक नहीं रखी। इन दौरों में ऐसा कौन सा नुस्खा बनेगा जो डॉक्टरों को पता नहीं है। सरकार बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराती तो तमाम पीड़ितों को राहत मिलती। अखिलेश यादव ने कहा कि खास तौर से गांव में कोरोना या ब्लैक फंगस संक्रमण को रोकने की कोई व्यवस्था नहीं है। न बड़े पैमाने पर टेस्टिंग हो रही है, न दवाएं हैं। सरकार की नाकामी का ही परिणाम है कि लोगों के काम धंधे बंद हैं। ऐसी सरकार को प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। पंचायत चुनाव में जनता ने भाजपा को नकार कर इसका सुबूत भी दे दिया है।