गाजियाबाद। दिल्ली से मेरठ जाना अब आसान हो गया है। आज से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर वाहन फर्राटा भर सकेंगे। केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद वीके सिंह के कैंप कार्यालय से जारी की गई प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी गई है। केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा है कि जनता को हो रही समस्या को देखते हुए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे को खोल दिया गया है। इसका अभी औपचारिक उद्घाटन होना बाकी है। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे, लेकिन कब करेंगे अभी यह निश्चित नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि चूंकि दिल्ली-मेरठ रोड पर रैपिड रेल का कार्य चल रहा है और लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है, इसलिए एक्सप्रेस-वे को खोला गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सुबह सात बजे से वाहन फर्राटा भर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पहले दिन इस एक्सप्रेस-वे पर साठ हजार वाहनों के आवागमन का अनुमान है। एक्सप्रेस-वे पर जाने वाले अभी फ्री में सफर कर सकेंगे। टोल दरें निर्धारित न होने के कारण ऐसा किया गया है। वैसे टोल वसूलने के लिए आॅटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर सिस्टम एनपीआर के इस्तेमाल करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। 8346 करोड़ की लागत से तैयार हुए दिल्ली-मेरठ एक्स्रपेस-वे के चार चरणों की डिजाइन के तहत इसकी लंबाई 85 किलोमीटर है लेकिन वर्तमान लंबाई 82 किलोमीटर है। दिल्ली के निजामुददीन से यूपी गेट, यूपी गेट से डासना और डासना से मेरठ तक के मुख्य तीन चरणों की लंबाई 60.4 किलोमीटर है। इस हिसाब से दिल्ली से मेरठ तक का सफर अब मात्र 45 मिनट में पूरा होगा। डासना से हापुड़ बाइपास के तीसरे चरण को भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा माना जाएगा। इसकी लंबाई 21 किलोमीटर है।