नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के साये में रह रहे देशवासियों को एक ऐसी दुखद भरी खबर ने झकझोर कर रख दिया है। महाराष्टÑ के नासिक में एक अस्पताल में आॅक्सीजन से भरे टैंक के लीक होने से कम से कम 22 लोगों की मौत की खबर आ रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, महाराष्टÑ के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। सीएम उद्धव ठाकरे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही, मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने का एलान किया है। नासिक डीएम ने पुष्टि की है कि डॉ. जाकिर हुसैन अस्पताल में आॅक्सीजन लीक की घटना के कारण अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। नासिक के डॉ.जाकिर हुसैन अस्पताल में आॅक्सीजन लीक होने की घटना पर राजेंद्र शिंगणे, महाराष्ट्र के मंत्री ने कहा कि हमें प्राथमिक जानकारी मिली है कि इस घटना में 11 मरीजों की मौत हुई है। इस घटना की जांच करने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। महाराष्ट्र के मंत्री राजेश टोपे ने नासिक आॅक्सीजन टैंकर के रिसाव पर कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मैंने नासिक नगरपालिका आयुक्त से बात की। उन्होंने मुझे सूचित किया है कि स्थिति अब नियंत्रण में है। मैं जल्द ही नासिक जाऊंगा। नासिक संरक्षक मिन छगन भुजबल पहले ही वहां जा चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि जो हुआ वह काफी दुखद है। इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई, जो मन का काफी विचलित करने वाली है। मेरी प्रशासन से मांग है कि जरूरत अनुसार मरीजों को दूसरे अस्पतालों में स्थानांतरित किया जाए और उनकी हरसंभव मदद की जाए। हम घटना की विस्तृत जांच की मांग करते हैं।