- 24 घंटे में 4002 मरीजों का गई जान
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है लेकिन मौतों का आंकड़ा डरा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे के दौरान भारत में 84 हजार 332 नए मामले सामने आए हैं जबकि चार हजार दो लोगों की मौत हो गई है। वैसे मौतों का आंकड़ा कई दिनों से तीन हजार से नीचे जा रहा था लेकिन शनिवार को जारी की गई रिपोर्ट आंकड़ा चार हजार के पार पहुंच गया। देश में 24 घंटे में 1,21,311 मरीज कोरोना को हराकर अपने घर वापस लौटे हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 11 लाख से घटकर 10,80,690 हो गई है। यानी कि मौजूदा समय में अस्पतालों और घर में कोरोना वायरस के 10,80,690 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,33,763 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 24,96,00,304 हुआ।