गाजियाबाद। जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को विकास भवन में दिव्यांजन सशक्तिकरण विभाग व भागीरथ सेवा संस्थान के सहयोग से दिव्यांगों के लिए वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया। केंद्र पर 100 दिव्यांगों का वैक्सीनेशन किया गया। दिव्यांगों को घर से विकास भवन लाने व वैक्सीनेशन के बाद वापस घर ले जाने की व्यवस्था भाीगरथ सेवा संस्थान की ओर से की गई। कैम्प में दिव्यांगों को कोवैक्सीन और कोविशील्ड की डोज दी गई। सीडीओ अस्मिता लाल ने कैम्प का निरीक्षण किया और दिव्यांगों से बात भी की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कैम्प आगे भी लगाए जाएंगे और कैम्प लगाने से पूर्व उनका प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक दिव्यांग उसका लाभ उठा सकें। जिले के प्रत्येक क्षेत्र में दिव्यांगों के लिए वैक्सीनेशन सेशन लगाए जायेंगे। इसके अलावा शहर में स्वास्थ्य विभाग की टीमें वार्डों में जाकर दिव्यांगों का वैक्सीनेशन करेगी। भागीरथ सेवा संस्थान के निदेशक अमिताभ सुकुल ने बताया कि पहली बार दिव्यांगों के लिए इस तरह का कैम्प लगाया और वैक्सीनेशन के बाद दिव्यांगों ने बताया कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आई है। संयुक्त अस्पताल के अधीक्षक डॉ.संजय तेवतिया, डीडीओ भालचंद्र त्रिपाठी, जिला विकलांग अधिकारी हर्षवर्धन नायक आदि भी मौजूद रहे।