नई दिल्ली, हिंट समाचार । पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद राजनीतिक हिंसा और भाजपा के दो दर्जन विधायकों के पाला बदलने की खबरों के बीच मंगलवार को दिल्ली पहुंचे राज्य के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। वह गृह मंत्री अमित शाह से मिलने वाले हैं। वे 18 जून को कोलकाता वापस जाएंगे। इससे पहले बुधवार को राज्यपाल ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों प्रह्लाद जोशी और प्रह्लाद सिंह पटेल से भी मुलाकात की।
जानकारी हो कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के समय से चली आ रही राजनीति हिंसा का मामला राष्ट्रपति तक पहुंच गया है। बंगाल के राज्यपाल इसी मामले में 2 दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन की वकालत की है।
मालूम हो कि पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में तृणमूल की जीत और भाजपा की हार के बाद से विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। चुनावी हिंसा के मुद्दे पर भाजपा टीएमसी सरकार को घेरने में लगी है। इसी मामले को लेकर बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ दो दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। गुरुवार को उनकी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से करीब 2 घंटे बातचीत हुई। अब राज्यपाल शाम को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बंगाल हिंसा की रिपोर्ट सौपेंगे।
कैलाश विजयवर्गीय ने की राष्ट्रपति शासन की वकालत
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी ने कहा-बंगाल में वर्तमान में जो कानून व्यवस्था कि स्थिति है मैं ये कह सकता हूं कि वहां राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए। विजयर्गीय ने कहा-चुनाव परिणाम आने से आज तक 45 कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटा जा रहा है। वहां हिंसा की राजनीति बहुत है, मैं समझता हूं कि ये तो राष्ट्रपति शासन लगने जैसी स्थिति है।
बंगाल हिंसा की रिपोर्ट लेकर पहुंचे हैं गर्वनर
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले से चली आ रही भाजपा और टीएमसी की ‘राजनीति प्रतिद्वंदता’ अपने चरम पर है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ इस समय दिल्ली में राष्ट्रपति, पीएम मोदी और गृहमंत्री से मिल बंगाल हिंसा को लेकर रिपोर्ट भी सौंप रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, गवर्नर के बंगाल लौटने पर वहां राजनीति में कुछ बड़ा होने की संभावना है।
ममता से राज्यपाल का सम्बन्ध
राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच सम्बन्ध अच्छा नहीं रहा है । बंगाल में हुई चुनावी हिंसा को लेकर राज्यपाल काफी नाराज हैं। वे राज्य में कानून व्यवस्था से नाखुश हैं।
बंगाल के भाजपा विधायक राज्यपाल से मिले थे
इससे पहले बंगाल की कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा विधायकों को एक दल राज्यपाल से मिला था। राज्यपाल ने सोमवार को कहा था कि प्रतिशोधात्मक हिंसा पर काबू पाने के लिए उन्होंने प्रशासन की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी लेने मुख्य सचिव एचके द्विवेदी को बुलाया है। राज्यपाल ने यह तक कहा था कि राज्य की पुलिस राजनीतिक विरोधियों से बदला लेने सत्ताधारी व्यवस्था के तौर पर काम कर रही है।