नई दिल्ली। तूफान तोकते ने देश के कई राज्यों में भारी तबाही मचाई है। तूफान के कारण समुद्र में डूबे बार्ज को 5 दिन बीत चुके हैं। अब तक रेस्क्यू आपरेशन में 60 कर्मचारियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। लापता कर्मचारियों की तलाश की जा रही है। समुद्र में डूबे बार्ज पी-305 के कैप्टन राकेश बल्लव समेत कई लोगों के खिलाफ मुंबई के येलो गेट पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। सभी पर कर्मचारियों की जिंदगी खतरे में डालने का आरोप है। बार्ज के इंजीनियर मुस्तफिजुर रहमान शेख की शिकायत पर गैर-इरादतन हत्या, जान जोखिम में डालने के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। रहमान का आरोप है कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी राकेश बल्लव ने बार्ज कर्मचारियों की जान खतरे में डाली। नौसेना और कोस्टल गार्ड का रेस्क्यू आॅपरेशन जारी हँ। वेस्टर्न नेवल कमांड के प्रवक्ता कमांडर मेहुल कार्निक ने बताया कि 5 आईएनएस शिप समुद्र में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं। नेवी ने तलाश का दायरा बढ़ा दिया है। अब समुद्र में करीब 1200 किमी के दायरे में आॅपरेशन चलाया जा रहा है। कई लोगों के बहकर दूर जाने की भी आशंका है। उन्हें तलाशने में उनके शरीर पर लगी लाइट मददगार साबित हो रही है। यह पानी के संपर्क में आते ही जल उठती है। इसकी रोशनी करीब 5 किमी तक दिखती है।