गाजियाबाद। कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए लगातार सामाजिक संस्थाओं व विभिन्न कंपनियां सामने आ रही हैं। सीएसआर कोरोना से लड़ाई के लिए सरकार और समाज के लिए एक बड़ा महत्वपूर्ण पहलू साबित हुआ। कोरोना की लड़ाई में अगर सरकार की कोई आर्थिक मदद हुई तो वह सीएसआर के माध्यम से हुई। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में सीएसआर फंड के तहत जनपद में विभिन्न संस्थाओं द्वारा आगे आकर जिला प्रशासन की मदद की गई। इसी श्रंखला में पीवीआर एक्वा कल्चर संस्था द्वारा 10 चिकित्सीय बेड, फ्यूचर रिटेल संस्था द्वारा 5 बेड एवं वेब सिटी संस्था के द्वारा 4 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर जिलाधिकारी सौंपे। इन्हेंं सीएचसी पर चिकित्सीय सुविधाओं के लिए आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर डीपी सिंह, सीएचसी डासना इंचार्ज डॉ. भरत भूषण आदि उपस्थित रहे।