लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार की ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट की नीति कोरोना संक्रमण की रोकथाम में अत्यन्त उपयोगी सिद्ध हो रही है। प्रदेश में कोविड संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आ रही है। पॉजिटिविटी दर में कमी तथा रिकवरी दर में निरन्तर वृद्धि हो रही है। वर्चुअल माध्यम से उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में पहली बार एक दिन में तीन लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं। अब तक 4 करोड़ 64 लाख 19 हजार 134 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। वर्तमान में 69.6 प्रतिशत की कमी आयी है। राज्य में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर में निरन्तर वृद्धि हो रही है। वर्तमान में रिकवरी दर बढ़कर 93.2 प्रतिशत हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए निगरानी समितियों द्वारा स्क्रीनिंग का वृहद अभियान संचालित कर प्रत्येक लक्षणयुक्त तथा संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति को मेडिकल किट उपलब्ध करायी जा रही है। रैपिड रिस्पॉन्स टीम द्वारा लक्षणयुक्त तथा संदिग्ध संक्रमित व्यक्तियों का एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है। सभी जनपदों में मेडिकल किट एवं एंटीजन किट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी जनपद में इनकी कमी नहीं होनी चाहिए। निगरानी समितियों द्वारा मेडिसिन की किट प्राप्त करने वाले व्यक्तियों की सूची बनाई जाए। यह सूची आईसीसीसी तथा क्षेत्र के सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाए।
मुख्यमंत्री ने ब्लैक फंगस से प्रभावित व्यक्तियों के उपचार की पूरी व्यवस्था किए जाने के निर्देशों के अनुपालन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि सभी जनपदों में ब्लैक फंगस के उपचार हेतु पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। ब्लैक फंगस के संक्रमण के उपचार की दवाओं की कमी कहीं भी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कानपुर, मेरठ, आगरा, मुरादाबाद, वाराणसी, गोरखपुर आदि जनपदों को केन्द्र बनाकर ब्लैक फंगस के संक्रमण के उपचार की दवाओं का वितरण कराया जाए। उन्होंने सभी स्वास्थ्य केन्द्रों की सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के निर्देश भी दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजकीय अथवा पुलिसकर्मी की कोरोना या अन्य कारणों से मृत्यु की स्थिति में नियमानुसार परिवार के एक सदस्य का राजकीय सेवा में सेवायोजन किया जाए। ऐसे किसी भी कर्मी की देय धनराशि बकाया न रहे। प्रभावित कर्मी से सम्बन्धित सभी प्रकरणों का समय-सीमा में निस्तारण किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधानों एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करते हुए सम्पन्न कराया जाए। कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा प्रबन्ध करते हुए सुनिश्चित किया जाए कि भीड़भाड़ न हो तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन हो।