गाजियाबाद। नगर विधायक एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग को शिकायत मिल रही थीं कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कई टीकाकरण केन्द्रों पर अव्यवस्थाओं का आलम है। कुछ वैक्सीन केंद्रों पर जगह कम होने के कारण लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने तथा वैक्सीन लगवाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा था, साथ ही उनके बैठने एवं पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं थी। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने सीएमओ को पत्र लिखकर इन स्थानों को बदलने के निर्देश दिए थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन स्थानों पर जाकर व्यवस्था देखी और कई टीकाकरण केन्द्रों को बदल दिया गया। अब कैला भट्टा के स्थान पर घंटाघर रामलीला मैदान, जी.टी. रोड गाजियाबाद, मिर्जापुर के स्थान पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, प्रताप विहार, गाजियाबाद, विजय नगर के स्थान पर क्लब पैराडाइज, पंचशील वेलिंगटन, क्रोसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद,
खैराती नगर के स्थान पर रघुनाथ सिंह इंटर कालिज, नियर तिगरी गोल चक्कर गाजियाबाद किया गया है।