गाजियाबाद। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और श्मशानघाटों पर उचित व्यवस्था के साथ सैनेटाइजेशन को लेकर नगरायुक्त ने अपने कैंप कार्यालय पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। श्मशान घाटों की व्यवस्था, शहर में प्रत्येक जोन में चलाए जा रहे सैनिटाइजेशन अभियान की व्यवस्था, फागिंग की व्यवस्था, सोडियम हाइपोक्लोराइट की उपलब्धता की व्यवस्था, विद्युत शवदाह ग्रह की व्यवस्था, सैनिटाइजेशन में प्रयोग में लाए जाने वाले वाहनों तथा मशीनों की व्यवस्था, कंटेनमेंट पर सैनिटाइजेशन व अन्य व्यवस्था के लिए नगर आयुक्त द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया तथा प्रतिदिन कार्य के उपरांत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया। बैठक में अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार को श्मशान घाट की व्यवस्था, अपर नगर आयुक्त आरएन पांडे को पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की व्यवस्था, अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव को सैनिटाइजेशन व फागिंग की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश को भी निर्देशित किया गया। बैठक में उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, मुख्य अभियंता निर्माण मोइनुद्दीन, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा को भी देखरेख के लिए निर्देशित किया गया।