- पंजीकरण कराने के साथ ही उपलब्ध स्लॉट बुक कराना न भूलें
- तय समय, तारीख और टीकाकरण केंद्र पर पहुंच खुद को प्रतिरक्षित कराएं
गाजियाबाद। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले दिव्यांग, अनपढ़ और कंप्यूटर या मोबाइल के जरिए कोविड वैक्सीन हेतु खुद आॅनलाइन पंजीकरण करने में असमर्थ लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब ऐसे सभी लोग अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकेंगे। पंजीकरण के लिए जन सेवा केंद्र पर कोई शुल्क नहीं देना होगा। लाभार्थी को अपना कोई फोटो पहचान पत्र, जैसे आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड या बैंक खाते की पास बुक देनी होगी। साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज कराना होगा। जन सेवा केंद्र के जरिए कोविड वैक्सीन हेतु निशुल्क पंजीकरण के लिए शासनादेश आने के बाद अपर जिलाधिकारी और कंट्रोल रूम प्रभारी यशवर्धन श्रीवास्तव ने एनआईसी और ई डिस्ट्रिक्ट प्रभारी को आदेश जारी कर दिए हैं। कंट्रोल रूम प्रभारी एडीएम (वित्त एवं राजस्व) ने बताया कि अपर मुख्य सचिव की ओर से जारी किए गए शासनादेश के आधार पर जनपद के सभी जनसेवा केंद्रों पर कोविड वैक्सीन पंजीकरण की निशुल्क सुविधा लाभार्थियों को दी जाएगी। अब पंजीकरण कराने में असमर्थ लाभार्थी टीकाकरण केंद्रों पर जाकर परेशान नहीं होंगे। बता दें कि 10 मई, 2021 से सभी लाभार्थियों के लिए आॅनलाइन पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है, इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से आॅन द स्पॉट पंजीकरण की भी सुविधा दी जा रही थी। ऐसे में जो लोग स्मार्ट मोबाइल और इंटरनेट सुविधा के अभाव में अपना पंजीकरण नहीं करा पाते थे, उनका पंजीकरण टीकाकरण केंद्रों पर ही किया जाता था, लेकिन बाद में आॅन द स्पॉट पंजीकरण बंद कर दिया गया। अपना पंजीकरण खुद करने में असमर्थ लाभार्थियों की सुविधा के लिए अब जन सेवा केंद्रों को कोविड टीकाकरण के लिए निशुल्क पंजीकरण करने के आदेश दिए गए हैं। आप भी यदि पंजीकरण कराने में असमर्थ होने के चलते कोविडरोधी ?टीका लगवाने में असमर्थ हैं तो तुरंत नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। पंजीकरण कराने के लिए जन सेवा केंद्र पर अपना कोई फोटो युक्त पहचान पत्र और अपना मोबाइल नंबर ले जाना न भूलें।