नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की रफ्तार मंद पड़ने के बाद देश के कई राज्यों में अनलॉक हो गया है। लेकिन यह कतई नहीं समझना चाहिए कि कोरोना वायरस खत्म हो गया है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जा रही की गई रिपोर्ट ने तो फिर से चौंका दिया है। एक दिन में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 6148 लोगों की मौत हुई है। 24 घंटे में मौतों का आंकड़ा छह हजार को पार कर गया। हालांकि 24 घंटों में 94,052 नए कोरोना केस आए जो बड़ी राहत देने वाली खबर है। कोरोना के नए मामलों में कमी इस ओर इशारा करती है कि कोरोना संक्रमण कम हो रहा है। यह संक्रमण इसी तरह खत्म होता रहे इसलिए सतर्कता बेहद जरूरी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से एक लाख 51 हजार 367 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही बीते एक दिन में देश भर में कोरोना के 63,463 एक्टिव केस कम हो गए।