गाजियाबाद। पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के नेतृत्व में केन्द्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान गाजियाबाद में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए तीन अर्धदिवसीय हिंदी कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन संस्थान के निदेशक अम्बर किशोर झा द्वारा किया गया। कार्यशाला के प्रथम दिवस पर सहायक निदेशक राजभाषा, केन्द्रीय माल एवं सेवाकर कार्यालय गाजियाबाद के बृज कुमार दुबे ने यूनिकोड के माध्यम से हिंदी टाइपिंग की जानकारी और अभ्यास तथा विंडो-10 के माध्यम से हिंदी अनुवाद की जानकारी व अभ्यास विषय पर जानकारी दी। आगे के शेष दो अर्धदिवस के क्रम में इस संस्थान के हिंदी प्रभारी अधिकारी बिरेन्द्र कुमार के द्वारा हिंदी के प्रचार प्रसार हेतु हिंदी प्रोत्साहन योजना की जानकारी दी। कार्यालय में हिंदी के प्रगामी प्रयोग व तिमाही प्रगति रिपोर्ट भरने की जानकारी, कार्यालय में नोटिंग एवं ड्राफ्टिंग की जानकारी व अभ्यास तथा कार्यालय में विभिन्न प्रकार के पत्राचार की जानकारी एवं अभ्यास पर व्याख्यान दिया जाएगा। इस अवसर पर इस संस्थान के उप-प्रधानाचार्य विरेन्द्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, विजेंद्र पाल शर्मा, पीपी कर्णवाल, सतवीर सिंह, आदेश कुमार त्यागी, सुधीर कान्त शर्मा, फोरेंसिक विशेषज्ञ, प्रभारी जनसंपर्क, बीरेन्द्र कुमार, निरीक्षक बीएस नेगी, अमित कुमार,ओमप्रकाश सिंह, नजमुल शकिव व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।