गाजियाबाद। एबीईएसआईटी में इन्फोर्मेशन टैक्नॉलोजी विभाग के तत्वावधान में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा प्रायोजित ब्लाक चैन टैक्नॉलोजी अर्किटेक्चर एंड इटस एप्लीकेशन विषय पर पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के निदेशक प्रो. (डॉ.) एमके झा ने किया। कार्यक्रम में एकेटीयू एफिलीयेटिड संस्थाओं से 90 फैकल्टी ने पंजीकरण कराया। कार्यक्रम संस्था के निदेशक प्रो. (डॉ.) एमके झा ने विभिन्न संस्थानों से आए प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए एबीईएसआईटी संस्था की उपलब्धियों को बताया। इस अवसर पर एक्पर्ट डॉ. अशोक कुमार दास, एसोसिएट प्रोफेसर, आईआईआईटी हैदराबाद ने ब्लॉक चैन टैक्नॉलोजी से अवगत कराया। कार्यक्रम के अन्त में विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) बिपिन कुमार राय ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष एवं अध्यापक उपस्थित रहे।