गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में भारत नेट योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतों में आॅप्टिकल फाइबर बिछाए जाने एवं कनेक्टिविटी प्रदान कराए जाने के संबंध में गठित समिति की बैठक कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आहूत की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनपद की ग्राम पंचायतों को शीघ्र ही आॅप्टीकल फाइबर प्रणाली से जोड़ दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का कार्य ग्राम पंचायतों में सुनिश्चित कराया जा रहा है एवं शेष बचे ग्राम पंचायतों में इस साल के अंत तक आॅप्टिकल फाइबर बिछाए जाने एवं कनेक्टिविटी प्रदान कराए जाने की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप शहरों की भांति ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को भी बेहतर संचार सुविधा मिल सके, इसीलिए इस योजना को प्राथमिकता से चलाया जा रहा है। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत अंतर विभागीय सूचनाओं का आदान प्रदान तीव्र गति से होगा एवं समय की बचत होगी। जिला अधिकारी ने कहा कि ग्राम वासियों के लिए संचार युग की क्रांति का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के माध्यम से सभी ग्रामों में शहर की भांति इंटरनेट की सुविधा आसानी से प्राप्त हो सकेगी और ग्राम वासियों को इंटरनेट सेवाओं के लिए शहर की ओर नहीं दौड़ना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए इस कार्य में जो निर्माण एजेंसी कार्य कर रही हैं उनके द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर कार्य को पूर्ण करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि सभी ग्राम वासियों को सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का भरपूर लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, नगर आयुक्त, जिला विकास अधिकारी भालचंद्र त्रिपाठी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित समस्त नगर पालिका एवं नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।