गाजियाबाद। आरकेजीआईटी में तीन दिवसीय आॅनलाइन सेमिनार का अयोजन किया गया। इसमें कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने सेमिनार में विभिन्न तकनीक जैसे हैकिंग, नेटवर्किंग एवं एंड्राइड डेवलपमेंट आदि की प्रैक्टिकल जानकारी हासिल की। विद्यार्थियों को इस सेमिनार से बहुत फायदा पहुंचा क्यूंकि एथिकल हैकिंग, एंड्राइड एप्लीकेशन्स को प्रक्टीकली कराया गया। सेमिनार को आरकेजीआईटी के डायरेक्टर सन्तु पुर्कैत द्वारा लिया गया। उन्होंने विभिन्न कोर्सेज की जानकारी विद्यार्थियों के साथ साझा की। इस कार्यक्रम के दौरान कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की डॉ. सचि गुप्ता, प्रोफेसर , फैकल्टी कोआॅर्डिनेटर रामवीर सिंह और तरुण अग्रवाल आदि मौजूद रहे।