- देश के दस राज्यों के 35 से अधिक राज्यों के 12 सौ विद्यार्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
- विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस यूजी कैंपस में कक्षा11 वीं और 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए दो दिवसीय आॅनलाइन इंटर-स्कूल सांस्कृतिक उत्सव स्पार्क फिएस्टा 2021 का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 12 गतिविधियां शामिल की गई, जिसमें वीडियो डॉक्यूमेंट्री, डिबेट, डांस, अंताक्षरी, यूथ पार्लियामेंट, फैशन शो, क्विज, इंस्ट्रुमेंटल, पोएट्री / शायरी / मिमकरी, एड-मैड शो (बेस्ट सेलर), बिजनेस प्लान (आत्मनिर्भर भारत), फेस पेंटिंग / ड्रॉइंग / पोस्टर बनाना और कई अन्य गतिविधियों के तहत प्रतियोगिता शामिल की गई।
स्पार्क फिएस्टा-2021 का उद्घाटन वर्चुअल लैंप लाइटिंग एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया था। प्रो. माला शर्मा एवं प्रो. यशमिता अवस्थी ने बताया कि कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए 10 राज्यों के 35 से भी अधिक शहरों के लगभग 12 सौ विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया। आॅनलाइन करायी गई प्रत्येक प्रतियोगिता के शीर्ष तीन विजेताओं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को आकर्षक नकद पुरुस्कार स्वरुप क्रमश: 1000 रुपए , 750 रुपये एवं 500 रूपए प्रदान किये गए एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आॅल-राउंडर अवार्ड भी दिया गया। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को भागीदारी का ई-प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । उत्सव के प्रथम दिन यूथ पार्लियामेंट प्रतियोगिता में सभ्यता सिंह- इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद, श्रंखला गुप्ता- सनबीम स्कूल, मुगलसराय एवं संचित जैन- डी एल एफ पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। अंताक्षरी प्रतियोगिता मे गुन्चिता श्रीवास्तव- सनबीम स्कूल, मुगलसराय , देवांशी सिंघल- के. एन. मोदी ग्लोबल स्कूल, मोदीनगर एवं चंचल- सेंट जोसफ अकडेमी, गाजियाबाद क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। फैशन शो एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में ईशा विजन वैली स्कूल, काशीपुर प्रथम, इशिका मित्तल रयान इंटरनेशनल स्कूल गौतम बुद्ध नगर द्वितीय एवं ईशा शर्मा जी. एस. के. वी., दिल्ली तृतीय स्थान पर रहे। डिबेट (टेप द कोर्ट) प्रतियोगिता मे विप्रा भारद्वाज- रियान इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा, यशराज तिवारी- इंडस वैली पब्लिक स्कूल, नोएडा तथा नित्य त्रिपाठी- रयान इंटरनेशनल स्कूल क्रमश: प्रथम, द्वितीय व् तृतीय स्थान पर रहे। वीडियो डाक्यूमेंट्री प्रतियोगिता में एस. संजना- रयान इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा, शिवांग मिश्रा डी. एल. एफ. पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद एवं रिद्धि गर्ग डी. एल. एफ. पब्लिक स्कूल गाजियाबाद क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। क्विज प्रतियोगिता में अमन गुप्ता -एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, नई दिल्ली, आर्यन कुरूप-दीप मेमोरियल पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद एवं पद्धति झा- रयान इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुई इंस्ट्रुमेंटल प्रतियोगिता मे मोहम्मद जुनैद- रैली इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली , वैभव सारस्वत- चौधरी छबीलदास पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद एवं राधिका पांचाल एस. के. वी. शाहदरा क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। एड मैड शो (बेस्ट सेलर) प्रतियोगिता में शाइन मेहरोत्रा एल. एफ. स्कूल, गाजियाबाद, लोकेश चोपड़ा- इंडस वैली पब्लिक स्कूल, नोएडा एवं अंजिका थापर- डी. एल. एफ. पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। फेस पेंटिंग/ड्राइंग/पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में रूद्राक्षी- रयान इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा, मोहित सिंह- लखनऊ पब्लिक स्कूल, लखनऊ एवं मानसी पाटिल- रियान इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे क
पोयट्री /शायरी/ मिमिक्री प्रतियोगिता में कनिका मलिक- दून पब्लिक स्कूल, बड़ौत, अंशिका अग्रवाल- डी. पी. एस., सिद्धार्थ विहार एवं विवेक रजक- सनबीम स्कूल, चंदौली क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। बिजनेस प्लान (आत्मनिर्भर भारत) प्रतियोगिता में जाह्नवी सिंह- डी. ए. वी. सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद, संचित जैन- डी. एल. एफ. पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद एवं यश अरोड़ा- अरुणोदय पब्लिक स्कूल, दिल्ली क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। डांस प्रतियोगिता में चन्द्राणी सुर- सनबीम स्कूल, मुगलसराय, इशिका मित्तल- रयान इंटरनेशनल स्कूल, गौतमबुद्ध नगर एवं द्रष्टि चौधरी गवर्मेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, यमुना विहार, दिल्ली क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। दो दिन चले इस वर्चुअल सांस्कृतिक उत्सव के समापन पर आईटीएस ग्रुप आॅफ इंस्टीटूशन्स के चेयरमैन डॉ. आर. पी. चड्ढा, वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, आईटीएस यूजी कैंपस के डायरेक्टर डॉ. सुनील कुमार पांडेय, यूजी कैंपस की वाईस प्रिंसिपल प्रोफेसर नैंसी शर्मा, कैंपस के सभी अध्यापक एवं विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागी मौजूद रहे। सभी प्रतिभागियों ने कॉलेज द्वारा कराये गए इस प्रतियोगी सांस्कृतिक उत्सव की सराहना की एवं धन्यवाद दिया।