लखनऊ। ताला नगरी अलीगढ़ में देशी शराब पीने से मरने वालों की संख्या 13 हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं वहीं जिला आबकारी समेत पांच को निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि अलीगढ़ जनपद के लोधा थाना क्षेत्र के गांव करसुआ में गुरुवार को कुछ लोगों ने देशी शराब खरीदी थी। शराब का सेवन करने से लोगों की तबियत बिगड़ने लगी। देखते ही देखते आधा कई लोगों ने दम तोड़ दिया। मरने वालों का आंकड़ा 13 तक जा पहुंचा। 13 लोगों की मौत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस प्रकरण में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। प्रदेश के गृह तथा आबकारी विभाग के शीर्ष अधिकारियों को अपने सरकारी आवास पर तलब कर मुख्यमंत्री ने जल्द एक्शन लेने को कहा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस सख्त निर्देश पर अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने अलीगढ़ के जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 राजेश कुमार यादव, प्रधान आबकारी सिपाही अशोक कुमार, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-चार तथा आबकारी सिपाही रामराज राना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इनके खिलाफ भी कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने पहले भी अलीगढ़ में देशी शराब के ठेकेदार के खिलाफ भी मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया था। इसके बाद तीन शराब के ठेकेदारों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है।