नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण ने पूरे विश्व में कहर बरपा रखा है। भारत में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर कड़े उपाए किए जा रहे हैं तो अब 18 प्लस लोगों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है। लेकिन अमेरिका ने कोरोना पर प्रभावी काबू पाने की दिशा में 12 से 15 साल तक के बच्चों को भी फाइजर की कोरोना वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। जानकारी मिली है कि अमेरिका के खाद्य व दवा प्रशासन (एफडीए) के कार्यकारी आयुक्त डॉक्टर जेनेट वुडकॉक ने कहा कि कोविड वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर लिया गया यह निर्णय हमें सामान्य स्थिति में लौटने के करीब लाएगा। माता-पिता और अभिभावक इस बात के लिए आश्वस्त हो सकते हैं कि एजेंसी ने सभी उपलब्ध डेटा की गहन समीक्षा की है। एफडीए ने 16 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए फाइजर वैक्सीन लगाने की पहले ही मंजूरी दे दी थी। हालांकि, फाइजर कंपनी ने पाया कि उसका टीका छोटे बच्चों पर भी कारगर है, जिसके एक महीने बाद यह घोषणा हुई। अब फाइजर की दो खुराक वाले वैक्सीन को 12 से 15 साल के बच्चों के लिए आपात स्थिति में इस्तेमाल करने को मंजूरी दे दी गई है। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर आने की चेतावनी मिलने के बाद इससे निपटने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। विशेषज्ञों की मानें तो भारत में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। ऐसे में एफडीए ने यह कदम उठाया है। सूत्रों का कहना है कि भारत में 18प्लस के लोगों का टीकाकरण के बाद बच्चों का टीकाकरण करने का अभियान चलाया जाएगा।