नई दिल्ली। शुक्र है कि अब जैसे कोरोना के मामले देश में तीन लाख से कम आने शुरू हुए हैं उससे लगता है कि कोरोना की दूसरी कमजोर पड़ रही है। दक्षिण के कुछ राज्यों में हालांकि मामले अभी भी तेजी पकड़ रहे हैं लेकिन दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के नए मामले कम होते जा रहे हैं। खुशी की बात यह है कि अब तेजी से कोरोना को लोग मात भी दे रहे हैं लेकिन दुखद यह है कि मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। 27 दिनों बाद नए मामले तीन लाख से नीचे आए हैं। रविवार देर रात तक मिले आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 2,81,683 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 19 अप्रैल को तीन लाख से कम (2,94,378) संक्रमित पाए गए थे। इस दौरान 3,78,388 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं और 4,092 और लोगों की मौत हुई है। कुल संक्रमितों की संख्या दो करोड़ 49 लाख 62 हजार से ज्यादा हो गई है। इनमें से दो करोड़ 11 लाख 67 हजार से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं और अब तक 2,74,411 लोगों की जान जा चुकी है। सक्रिय मामले 35,12,660 रह गए हैं। एक दिन पहले एक्टिव केस 36,17,185 थे। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और महाराष्ट्र समेत कई प्रमुख राज्यों में नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है। आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में मामले बढ़ रहे हैं। बंगाल में भी मामले स्थिर बने हुए हैं।