गाजियाबाद। अपना खुद का बेटा कोरोना संक्रमण की चपेट में था बावजूद इसके भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अजय शर्मा कोरोना संक्रमण के चलते अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों की देखभाल करने में जुटे थे। एक बहुत कम ही विरला होते हैं जो मानवता के प्रति इतने समर्पित रहते हैं। लेकिन अजय शर्मा ने साबित कर दिया कि समय बलवान होता है और भगवान सबकुछ देखता है। वे दूसरे के बच्चों के लिए फिक्रमंद थे तो भगवान ने उनके बेटे पर नजर रखी। आज उनका बेटा कोरोना को मात दे चुका है। अजय शर्मा ने बताया कि उन्होंने प्रण लिया है कि वे माता-पिता खो चुके बच्चों को कोई परेशानी नहीं होने देंगे। सुभाष नगर घूकना में समाचार पत्र वितरक स्वर्गीय सुभाष वर्मा के परिवार में जाकर शोक संवेदना व्यक्त की एवं उनके दोनों बच्चों की पढाई -लिखाई एवं हर महीने राशन की व्यवस्था कराई। सुभाष वर्मा की पत्नी बृजेश ने बताया कि परिवार में और कोई आमदनी न होने की वजह से परिवार चलाना दूभर हो गया है। छपरौला निवासी गुप्ता परिवार जिनके मुखिया की पिछले माह कोरोना से मृत्यु हुई उनको भी राशन सामग्री एवं उनकी दोनों बेटियों की पढ़ाई -लिखाई की जिम्मेदारी ली। तीसरा परिवार शंकर बिहार कॉलोनी लाल कुआं में निवास करता है। उनके परिवार को भी हर माह राशन और बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी ली। चौथा परिवार नंदग्राम का था। इस परिवार में भी कोरोना की वजह से परिवार के मुखिया की मृत्यु के उपरांत परिवार के लालन पालन एवं बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी उन्होंने ली है। दरअसल अजय शर्मा का छोटा बेटा प्रज्ज्वल भी कोरोना से ग्रस्त हो गया था। उसके बाद भी अपने परिवार की चिंता के साथ-साथ ऐसे परिवारों की चिंता भी लगातार कर रहे जो इस वक़्त कठिनाई में हैं? ऐसे वक़्त में जब लोग घर से निकलने में भी संकोच करते हैं अजय शर्मा ऐसे परिवारों में जाकर मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। अजय शर्मा ने बताया कि
(हमारा परिवार ) के नाम से यह मुहिम 19 मई से चला रहे हैं। अभी तक अनेक परिवारों को मदद कर चुके है तथा लगातार टेलीफोन के माध्यम से लोग मदद के लिए फोन कर रहे हैं। इस मुिहीम में अजय शर्मा के साथ लेखराज माहौर, कुंजन पंडित, राजकुमार शर्मा, ललित कश्यप, संजय कांत शर्मा, संयम कोहली एवं नवीन शर्मा भी लगातार जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 7827105120 भी जारी किया हुआ है। यदि ऐसा कोई बच्चा हो जिसके सिर से माता-पिता का साया उठ चुका है वह फोन कर सकता है, अवश्य मदद की जाएगी।