गाजियाबाद। कोविड-19 को लेकर जनपद गाजियाबाद के लिए अच्छी खबर है। मेरठ मंडल में जनपद गाजियाबाद का सबसे ज्यादा रिकवरी रेट 93 प्रतिशत है। जिला प्रशासन के सघन प्रयास के परिणाम स्वरूप जनपद में सबसे अधिक लोग कोरोना से उभर पाए हैं। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में कोरोना मरीजों को इलाज संभव कराने के लिए प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य एवं प्राधिकरण के अधिकारी युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। जनपद में बढ़ते हुए कोरोना के संक्रमण को रोकने एवं कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने एवं संक्रमित व्यक्तियों को इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी का परिणाम है कि मेरठ मंडल में जनपद गाजियाबाद का सबसे ज्यादा रिकवरी रेट रहा है। जनपद में 93 प्रतिशत लोग जिला प्रशासन के सघन प्रयास के परिणाम स्वरूप रिकवर होकर स्वस्थ हुए हैं। जिला अधिकारी ने सभी जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी को देखते हुए सभी नागरिक अपना मनोबल बढ़ाकर रखें। जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, प्राधिकरण एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी नागरिकों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से निरंतर युद्ध स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों का यह भी आह्वान किया है कि कोरोना के संक्रमण को जनपद में रोकने के उद्देश्य से सभी नागरिक अपने नित्य जीवन में कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन आवश्यक रूप से करें ताकि सभी जनपद वासी कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें।