नई दिल्ली। केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मन्त्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने ईद पर अपने घर पर ही नमाज अदा की और देश की समृद्धि, अमन एकता और सभी की सेहत सलामती की दुआ मॉगी। मौलाना आजाद एजूकेशन फांउडेशन के सदस्य सरदार एसपी सिंह ने उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर बात करते हुए श्री नकवी ने कहा कि आज पूरे देश में कोरोना के कारण सभी ने अपने अपने घरों में नमाज अदा करके एक अच्छा संदेश दिया है। हम पैनिक से नहीं बल्कि प्रिकाशन, प्रिवेंशन और प्रेयर से इस महामारी से निजात पा सकते हैं , सब मिलकर सयंम और अनुशासन से इसको परास्त करेंगे। वैक्सीन को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में हज कमेटियों को निर्देश दिये गये हैं कि अपने अपने राज्य में स्थित हज हाउस/ भवनों को अस्थाई कोरोना केयर सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने व कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लोगों की सेहत व सलामती के लिये राज्य सरकार व प्रशासन का भरपूर सहयोग करें । कई राज्यों के साथ साथ उत्तर प्रदेश में भी लखनऊ में हज हाउस को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है, गाजिÞयाबाद स्थित हज हाउस को भी आवश्यकतानुसार बनाया जा सकता है।