नई दिल्ली। सौरव गांगुली ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि उन पर फिल्म बन रही है। सूत्रों की मानें तो ये फिल्म 200-250 करोड़ की लागत से बन सकती है। वहीं खबर है कि इस फिल्म में रणबीर कपूर ‘दादा’ के किरदार में नजर आ सकते हैं। माना जा रहा है कि गांगुली ने कहा, ‘मैंने बायोपिक के लिए हामी भर दी है। लेकिन यह फिल्म हिन्दी में होगी, लेकिन अभी फिल्म के डायरेक्टर का नाम बताना सम्भव नहीं है। अभी सब कुछ तय होने में कुछ समय लगेगा।’ सूत्रों की मानें तो फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है।
सौरव के किरदार के लिए पहले अभिनेता ऋतिक रोशन के नाम पर काफी चर्चा हुई थी, लेकिन रणबीर कपूर सौरव की पहली पसंद बताए जा रहे हैं। फिल्म का हिंदी में पूरी तरह कमर्शियल तरीके से निर्माण होगा। प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है। उसके खत्म होने पर शूटिंग शुरू होगी। गौरतलब है कि इससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर व टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन व महेंद्र सिंह धोनी पर बायोपिक बन चुकी है।
भारत को पहली बार 50 ओवरों का विश्व कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव पर भी बायोपिक तैयार है। रणवीर सिंह अभिनीत इस फिल्म को कोरोना महामारी की वजह से अब तक प्रदर्शित नहीं किया जा सका है। वहीं मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसी महिला क्रिकेटरों पर भी बायोपिक बन रही है।