नई दिल्ली। अब तो कोरोना संक्रमण को लेकर बेहद डरावनी स्थिति पैदा हो रही है। लगातार कोरोना के नए मामले चार लाख से पार तो जा ही जा रहे हैं लेकिन अब तो मरने वालों का आंकड़ा भी लोगों को डरा रहा है। बेतहाशा कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से संसाधनों का भी बेहद टोटा हो गया है। देश में पहले से ही अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड नहीं हैं, आक्सीजन नहीं हैं ऊपर से कोरोना के मरीज कम होने की बजाए बढ़ रहा है। पिछले तीन दिन से हर रोज 4 लाख से अधिक नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं। वहीं देश में पहली बार 24 घंटे में रिकॉर्ड 4 हजार 187 लोगों की कोरोना से मौत हो गई जोकि एक दिन में दर्ज की गई मौतों की अब तक की सबसे अधिक संख्या है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में 4 लाख एक हजार 78 नए कोरोना मरीज मिले हैं जबकि 4 हजार 187 लोगों ने दम तोड़ा है। अब तक कोविड से मरने वालों की संख्या 2 लाख 38 हजार 270 पहुंच गई।
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के खतरनाक होने से देश भर के अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और आॅक्सीजन की भारी किल्लत जारी है। सैकड़ों लोग बिना इलाज के ही दम तोड़ रहे हैं। वहीं श्मशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में नए मरीजों की संख्या बढ़ने से स्थिति भयावह होती जा रही है। टीकाकरण का कार्य भी धीमी गति से चल रहा है। हालांकि कई राज्यों में लॉकडाउन में सख्ती बरते जाने से वहां कोरोना मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है।