गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी एवं आरकेजीआईटी के चेयरमैन दिनेश गोयल ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए हम सभी को अभी भीड़-भाड़ से दूर रहकर हमेशा सतर्क रहना होगा क्योंकि सतर्कता ही बचाव का सबसे बेहतरीन तरीका है। उन्होंने कहा कि कोरोना का कहर कम होन ेपर प्रदेश को लगभग अनलाक कर दिया गया है। क्योंकि जान के साथ जहान भी जरूरी है लेकिन जैसा देखने में आया है कि बाजार व आफिस खुलत ेही एकदम से ज्यादातर जगहों पर भीड़ देखने को मिली है। इसस ेफिर कोरोना के केस बढ़ सकते हैं। इसीलिय ेहमें सचेत रहना होगा। यदि हमन ेलापरवाही बरती तो फिर उसका खामियाजा भी हमें ही भुगतना पड़ेगा। इसीलिये हमें कोविड नियमों का पालन करना ही होगा।
उन्होंने कोरोना के कहर से काल के गाल में समा गये सभी लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यदि हम पहले से सचेत रहत ेतो शायद इतनी जनहानि नहीं होती। उन्होंने कहा कि अभी भी कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए हमें निरंतर जागरूक रहने की आवश्यकता है। मास्क और दो गज की दूरी को अपनी दिनचर्या में शामिल करें तथा इस सन्देश को अपने-अपने घरों में अपने बच्चों व आसपास फैलायें जिससे हम इस कोरोना बीमारी को जल्द दूर करने में कामयाब हो पाएंगे। एमएलसी दिनेश गोयल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट की नीति से कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में बहुत सफलता मिलीहै। मुख्यमंत्री के निरंतर प्रयास से राज्य में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर में कमी एवं रिकवरी दर में लगातार वृद्धि से कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों में कमी हो रही है।