- लोनी के इलायचीपुर गांव में मिली गंदगी, अधिकारियों को दी कड़ी चेतावनी
गाजियाबाद। जिले के नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी ने विकास खंड लोनी के मंडोला में स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं ग्राम पंचायत इलाइचीपुर एवं खानपुर जप्ती में चल रहे कोविड टेस्ट कैंप का आकस्मिक निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडोला में व्यवस्थाएं ठीक पायीं गईं। नोडल अधिकारी द्वारा केंद्र पर उपस्थित आशा और एएनएम जो कि ग्राम निगरानी समिति की सदस्य भी हैं, से भी बात कर ग्राम में कोविड की स्थिति तथा किए जा रहे कार्य की समीक्षा की। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में केंद्र पर टीकाकरण कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है। टेस्टिंग का कार्य यहां पर नहीं किया जा रहा है, जिन ग्राम पंचायतों में अधिक आबादी है और जहां पर इस बात की आशंका है कि वहां पर कोविड के केस हो सकते हैं उस गांव में कैंप लगाकर का टेस्टिंग कार्य किया जा रहा है। अन्य ग्रामों में भी रोस्टर बनाकर टेस्टिंग कराई जा रही है। यह पूछने पर कि आज किन क्षेत्रों में टेस्टिंग का कार्य चल रहा है, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि आज ग्राम पंचायत इलाइचीपुर और खानपुर जप्ती में टेस्टिंग का कार्य प्रगति पर है। इस पर उनके द्वारा गांव इलायचीपुर का भ्रमण किया गया। ग्राम में निरीक्षण के समय तक 104 टेस्टिंग की गई थी, जिसमें से एक बच्चा पॉजिटिव पाया गया, जिसकी उम्र मात्र 14 माह है। निर्देशित किया गया कि बच्चे के स्वास्थ्य की सघन निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाए। निरीक्षण के समय ग्राम पंचायत इलायचीपुर में सड़कों के किनारे काफी गंदगी पाई गई। जिस पर नोडल अधिकारी द्वारा सख्त नाराजगी दर्शाते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी और कोविड के लिए नामित नोडल अधिकारी लोनी अपर जिला पंचायत अधिकारी मनोज कुमार त्यागी को कठोर चेतावनी दिए जाने के निर्देश जारी किए गए। इसी क्रम में उनके द्वारा ग्राम पंचायत खानपुर जप्ती का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय तक ग्राम में 81 टेस्टिंग हो चुकी थी, जिसमें से एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया। पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति को उसके घर में आइसोलेट किए जाने और यदि घर में सुविधा नहीं है, तो आइसोलेशन सेंटर में रखे जाने के निर्देश जारी किए गए। इसी प्रकार सभी विकास खंडों में आयोजित किए गए टेस्टिंग कैंप का प्रचार -प्रसार करते हुए अधिकतम टेस्टिंग कर, उनकी सघन मॉनीटरिग करते हुए जनपद को कोविड से मुक्त किया जाए। जो लोग कोरोना से संक्रमित हों उनको आइसोलेट कर, उनका उचित ढंग से इलाज कराया जाए, जिससे कि यह बीमारी अन्य लोगों तक नहीं पहुंच सके। निरीक्षण के समय उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, जिला विकास अधिकारी भाल चंद्र त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी लोनी शुभांगी शुक्ला एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी विश्राम सिंह, खंड विकास अधिकारी लोनी अजितेश सिंह आदि उपस्थित थे।