गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा 15 फीसदी संपत्ति कर में वृद्धि किए जाने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। पार्षद मनोज चौधरी जहां अपना सिर मंडन कराकर विरोध दर्ज करा चुके हैं वहीं बुधवार को समावादी युवजन सभा के पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोज पंडित ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए भैंस के आगे बीन बजाई। निगम के टैक्स वृद्धि के फैसले के साथ ही पेट्रो मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि, स्कूल प्रशासन द्वारा अभिभावकों के शोषण समेत अनेक मुद्दों को उठाया गया। मनोज पंडित ने कहा कि यूपी सरकार को जनमानस की समस्याओं से कोई लेनादेना नहीं है। लोगों के पास रोजगार नहीं हैं, इनकम का कोई स्रोत नहीं है और निगम 15 फीसदी का अतिरिक्त टैक्स वृद्धि का बोझ डाल रहा है। इस मौके पर बिट्टू, आशु, गुड्डू यादव, जनशक्ति एक आवाज के संस्थापक हरीश शर्मा, महानगर अध्यक्ष राजीव कुमार, उपेंद्र यादव, अनुज शर्मा, संजीव चौधरी, रमेश यादव, विकास यादव, सत्य प्रकाश कंसल, सतीश, विक्रांत पंडित, भूषण पंडित आदि मौजूद रहे।