नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में भारत सरकार के प्रयास रंग ला रहे हैं। भारत में रोज ही कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है। कभी चार लाख से ऊपर पहुंचने वाले नए मामले अब ढाई लाख से नीचे आ गए हैं। इतना ही नहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। लेकिन दुखद पहलु अभी भी यह है कि कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 24 घंटे के भीतर कोरोना के दो लाख 22 हजार 315 नए मामले आए हैं। हालांकि कोरोना से मरने वालों की संख्या चार हजार चार सौ 54 है। भारत में कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या तीन लाख से ऊपर पहुंच गया है। 24 घंटे में कोरोना को तीन लाख दो हजार 544 लोगों ने मात भी दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना से मरने वालों की संख्या को देखकर चिंतित भी है। भारत में कोरोना की रिकवरी दर में भी इजाफा हो रहा है।