नई दिल्ली। यूपी के बाद अब दिल्ली सरकार ने भी 31 मई तक लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है। यहां लॉकडाउन की अवधि कल सुबह यानी 24 मई की सुबह पांच बजे खत्म हो रही थी। इससे पहले ही दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने 31 मई की सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। रविवार को डिजिटल प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि लाकडाउन अभी एक सप्ताह के लिए और बढ़ाया जा रहा है। यह 31 मई तक सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा। अगर ऐसा नहीं करेंगे तो हमारी पूरी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। क्योंकि कोरोना के मामले कम हुए हैं। मगर खतरा अभी टला नहीं है। पिछले 20 अप्रैल से दिल्ली में है कंप्लीट लाकडाउन लागू किया गया था। उन्होंने कहा कि लाकडाउन लगाए जाने से पहले दिल्ली के हालात बहुत खराब थे। लाकडाउन लगाए जाने के बाद भी कोरोना की लहर बहुत खतरनाक थी, मगर अब कमजोर हो रही है। संक्रमण दर अब ढाई फीसद पर आ गई है।