गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन में किराना, फल-सब्जी व दूध की दुकानों का समय निर्धारित कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने इस संबंध में नई गाइडलाइन जारी की है। जिले में दूध की दुकान व दूध वितरण के लिए सुबह सात बजे से सुबह 10 बजे तक व शाम चार बजे से छह बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। किराना, फल, सब्जी की दुकानों को खोलने के लिए सुबह सात बजे से सुबह 11 बजे तक का समय निर्धारित किया है। यह रोस्टर कल यानी रविवार से लागू होगा। व्यापारियों द्वारा की जा रही किराना, सब्जी और फल की दुकानें खोलने की मांग को जिला प्रशासन की ओर से मान लिया गया है लेकिन इसी के साथ ही हिदायत भी दी गई है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। इसका उल्लंघन करने वाले व्यापारियों के खिलाफ आपदा मोचन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सोमवार (10 मई) सुबह 7 बजे तक जिले में लॉकडाउन लगा हुआ है।