गाजियाबाद। प्रदेश सरकार टीकाकरण की रफ्तार बढ़ा रही है। इसके तहत कुछ विशेष समूहों के लिए 18 से 44 साल आयु वर्ग में वॉक इन रजिस्ट्रेशन खोल दिया गया है। जल्द ही यह सुविधा सामान्य लोगों को भी मिल सकेगी। जिले में सोमवार से छह केंद्रों पर इसकी शुरूआत कर दी गई। इन केन्द्रों पर प्रतिदिन 1200 लोगों को टीका लगाया जाएगा। इन छह केंद्रों में तीन सरकारी कार्यालय हैं, दो अस्पताल और एक स्कूल है। इसके अलावा एक जून से दो केंद्रों पर पैरेंट स्पेशल सेंटर भी बनाए जा रहे हैं। जिले के एक निजी स्कूल ने भी टीकाकरण शुरू किया है, वहां रोजाना 4000 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। जिले में सोमवार से रेलवे अस्पताल, बेल कंपनी, कोर्ट परिसर, कंबाइंड अस्पताल, एमएमजी अस्पताल और सेठ मुकंदलाल इंटर कॉलेज में वर्क प्लेस टीकाकरण केन्द्र शुरू किए गए। हालांकि चार केन्द्रों पर सरकारी कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा रहा है, एक सेंटर पर मीडियाकर्मी और उनके परिजनों का और एक केंद्र पर सरकारी शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार सभी केन्द्र पर 18 से 44 और 45 से 60 वर्ष वालों के दो-दो सेशन शुरू किए गए हैं। एक सेशन में कम से कम 50 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इन केन्द्रों पर पहुंचने वालों को प्री रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। उनका आॅन स्पॉट रजिस्ट्रेशन