बिहार। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में एक जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। लॉकडाउन पार्ट-3 में वर्तमान पाबंदियां जारी रहेंगी। सिर्फ एक छूट दी गई है कि अब कृषि संबंधी दुकानों, जैसे खाद-बीज के प्रतिष्ठान हर दिन खुल सकेंगे। इनकी टाइमिंग शहरी एरिया में सुबह 6 से 10 बजे और ग्रामीण इलाके में सुबह 8 से 12 बजे तक रहेगी। लॉकडाउन की घोषणा से पहले सोमवार सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग में कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। फिर उन्होंने बिहार के दोनों डिप्टी सीएम और अन्य मंत्रियों के साथ भी वर्चुअल मीटिंग की। इसके बाद सोशल मीडिया पर लॉकडाउन आगे बढ़ाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। इसलिए बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए यानि 1 जून, 2021 तक लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है। सभी सरकारी-प्राईवेट आॅफिस बंद रहेंगे। इनमें सिर्फ जरूरी सेवाओं से संबंधित कार्यालयों को ही खोलने की अनुमति है। सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। अनावश्यक पैदल निकलना भी प्रतिबंधित रहेगा। सभी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान, ट्रेनिंग एवं अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। सरकारी स्कूल-कॉलेजों में किसी तरह की परीक्षा नहीं होगी। सभी धार्मिक स्थल, सामाजिक-राजनीतिक, मनोरंजन, खेलकूद, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन, समारोह नहीं होंगे। सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क,
सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के सरकारी एवं निजी आयोजन पर रोक रहेगी, रेल-हवाई सफर के लिए जा सकेंगे। आवश्यक कार्यों में शामिल सेवाओं के कर्मी निजी वाहनों से जा सकेंगे। स्वास्थ्य सेवा से जुड़े वाहन चल सकेंगे। आवश्यक सेवा से जुड़े सरकारी वाहन, वैसे वाहन जिन्हें जिला प्रशासन से पास प्राप्त है।
इंटर स्टेट यात्रा करने वाले वाहन आ-जा सकेंगे।