लखनऊ। दिल्ली समेत कई राज्यों द्वारा कोरोना का शिकार हुए लोगों के बच्चों की पढ़ाई, उनके रहन-सहन का जिम्मा उठाने के बाद अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी बड़ा फैसला किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण अनाथ व निराश्रित हो चुके बच्चे राज्य की संपत्ति हैं। ऐसे सभी बच्चों की जिम्मेदारियों को राज्य सरकार निभाएगी। कोरोना से निपटने के लिए गठित की गई टीम-9 के साथ बैठक में सीएम योगी ने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी शिक्षक के वेतन में कटौती न की जाए, स्कूल संचालकों ने यदि शुल्क लिया है तो शिक्षकों को पूरा भुगतान किया जाए। निराश्रित हुए बच्वों को लेकर सीएम योगी ने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि इस संबंध में तत्काल विस्तृत कार्ययोजना तैयार करे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि लगातार हुए प्रयासों के नतीजे आने लगे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीव्रता मंद हो रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर अब 91.4 प्रतिशत हो गई है। विगत 24 घंटो में राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 7,336 मामले आए हैं। यह संख्या 24 अप्रैल को आए 38055 मामलों से लगभग 30 हजार कम है। पिछले 24 घंटों में 19,669 संक्रमित व्यक्ति उपचार के बाद डिस्चार्ज हुए हैं।