नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने विकराल रूप ले लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब खुद फ्रंट पर आ गए हैं और मोर्चा संभाल लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वे कल यानी शुक्रवार को कोरोना महामारी के चलते पैदा हुए हालात की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बंगाल में शुक्रवार को होने वाली अपनी सभी रैलियों को रदद कर दिया है। केंद्र सरकार ने महामारी की भयावहता को देखते हुए कठोर आपदा प्रबंधन कानून 2005 को भी लागू कर दिया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में आॅक्सीजन की उपलब्धता और इसकी आपूर्ति को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आॅक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाए जाने के रास्तों और विकल्पों पर बातचीत की। बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव, गृह सचिव, स्वास्थ्य सहित अन्य मंत्रालयों और नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मालूम हो कि देश में गुरुवार को बीते 24 घंटों के दौरान 3.14 लाख से अधिक कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए। यह आंकड़ा देश में महामारी की भयावहता को दर्शाता है।