गाजियाबाद। जिले में बुधवार को कई अग्निकांड ने फायर ब्रिगेड को चकरा दिया। सबसे बड़ी आग कविनगर थाना क्षेत्र के बुलंदशहर औद्योगिक क्षेत्र में कैमिकल फैक्ट्री में लगी। इस आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम भी लगी हुई है। एनडीआरएफ की महिला विंग भी राहत एवं बचाव कार्य में लगी है। आग में किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है। कैमिकल फैक्ट्री के ड्राम आग लगने के बाद हवा में उछल रहे थे जो बराबर की फैक्ट्रियों के लिए खतरनाक साबित हो रहे थे। फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आग को फैलते देख एनडीआरएफ को बुलाना पड़ा। सुबह से लगी आग दोपहर तक भी शांत होने का नाम नहीं ले रही थी। एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाते हुए राहत एवं बचाव का कार्य किया। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में केमिकल होने के कारण देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया ।इतना ही नहीं पास की फैक्ट्री भी आग की चपेट में आ गई और वहां रखे ड्रम और सिलेंडर फटने लगे। इसके बाद इलाके में भगदड़ मच गई और लोग जोरदार धमाके की आवाज से सहम गए। दमकल विभाग की दर्जनभर गाड़ियां पहुंची।