हापुड़। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रेखा शर्मा ने बताया शासन के आदेश पर रेहड़ी पटरी दुकानदारों और चालकों आदि के टीकाकरण की तैयारी शुरू कर दी गई है। आरटीओ कार्यालय में बूथ बनाकर कामर्शियल चालकों और परिचालकों को ?कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगेए जबकि नगर पालिका और नगर पंचायत कार्यालय में वहां पंजीकरण वेंडरों का टीकाकरण किया जाएगा। 14 जून से अभियान शुरू होगा। प्रतिदिन जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी। सूची में शामिल लाभार्थियों का ही टीकाकरण किया जाएगा। आरटीओ आॅफिस में बूथ स्थापित कर प्रतिदिन कम से कम 100 कामर्शियल वाहन चालकों ;बसए टैक्सीए आटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा चालकों एवं बसों के कण्डक्टरों के लिए 50-50 व्यक्ति की क्षमता वाले दो एक 45 वर्ष से अधिक एवं दूसरा 18 से 44 वर्ष तक के नागरिकों के लिएद्ध सीवीसी स्थापित किया जाएगा। आरटीओ कार्यालय भी टीकाकरण अभियान में सहयोग करेगा। नगरपालिका आॅफिस में प्रतिदिन कम से 100 रेहड़ी पटरी दुकानदारों, फल-सब्जी विकेता व रिक्शा-ठेला चालकों के लिए 50-50 व्यक्ति की क्षमता वाले दो, एक 45 वर्ष से अधिक एवं दूसरा 18 से 44 वर्ष तक के नागरिकों के लिए सीवीसी स्थापित किया जाना है। यह वर्कप्लेस सीवीसी की तरह से क्रियाशील होगा जिसमें संबंधित कार्यालय से सहयोग लेकर स्वनिधि योजना के अन्तर्गत पंजीकृत फेरी वालों तथा फुटपाथ दुकानदारों एवं पंजीकृत रिक्शा-ठेला चालकों को प्राथमिकता के आधार पर संतृप्त किया जाएगा। पालिका क्षेत्र में कार्य संपन्न होने के पश्चात यह वर्कप्लेस सीवीसी नगर पंचायतों में लगाया जा सकेगा।