गाजियाबाद। सेवा भारती, आरएसएस द्वारा नेहरुनगर स्थित विद्या मंदिर में संचालित कोविड प्राथमिक उपचार केन्द्र के लिए आचार्य महामंडलेश्वर श्री बालकानंद महाराज ने समाज के सहयोग से कोविड प्राथमिक उपचार केन्द्र को भेंट की गयी एंबुलेंस सेवा का शुभारम्भ किया। इस मौके पर आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक महेंद्र, क्षेत्रीय बौधिक प्रमुख सुशील, प्रान्त संगठन मन्त्री विध्या भारती तपन, विभाग प्रचारक वतन,
केन्द्र प्रमुख विवेक मित्तल, मन्त्री सेवा भारती राजेश गर्ग आदि उपस्थित रहे। उक्त केन्द्र को 50 बेड का आइसोलेशन कम प्राथमिक उपचार केन्द्र बनाया गया है जहां हल्के लक्षण वाले मरीजों को भर्ती कर प्राथमिक उपचार दिया जाता है। उक्त केन्द्र पर स्थित प्राथमिक उपचार वार्ड में कोविड मरीजों के लिए आक्सीजन, दवाई , भोजन , फलाहार, अल्पाहार आदि की निशुल्क व्यवस्था है। वार्ड में डॉक्टर, नर्स द्वारा कोविड मरीजों का न केवल इलाज ही किया जा रहा है बल्कि योगा शिक्षक द्वारा निर्धारित समय पर योग, व्यायाम, प्रणायाम , भजन द्वारा कोविड मरीजों को मानसिक रूप से स्वस्थ करा जा रहा है, जिस कारण कोविड मरीजों की रिकवरी तेजी से हो रही है और लगभग 150 कोविड मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। उक्त केन्द्र पर 4 निशुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गयी है, जिनके द्वारा कोविड मरीजों को उनके घर से अस्पताल, अस्पताल से घर छोड़ा जाता है। अन्तिम संस्कार में भी निशुल्क एंबुलेंस उपलब्ध करायी जा रही है तथा सेवा भारती, आरएसएस के कार्यकर्ताओं द्वारा अन्तिम संस्कार में भी सहयोग किया जा रहा है। उक्त केन्द्र द्वारा कोविड पीड़ित परिवारों को उनके घरों पर ही कार्यकर्ताओं द्वारा निशुल्क भोजन भी वितरित किया जा रहा है। कोरोना से आमजन को बचाने के लिए निशुल्क काढ़ा, मास्क व सेनिटाइजर का वितरण भी उक्त केन्द्र से किया जा रहा है।