गाजियाबाद। देर आए दुरस्त आए। जी हां गाजियाबाद में बिना आॅक्सीजन के तड़प तड़प कर दम तोड़ने वाले कोरोना मरीजों की सुध अब जनप्रतिनिधि लेने लगे हैं। शहर विधायक एवं प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने जहां अपनी निधि से 50 लाख रुपए आॅक्सीजन कंस्टेटर खरीदने के लिए दिए हैं वहीं मुरादनगर विधायक अजीतपाल त्यागी ने भी 25 लाख रुपए अपनी निधि से दिए हैं। राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने जनहित के लिए एमएमजी जिला चिकित्सालय में आॅक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाने अथवा तुरंत सहायता के लिए आॅक्सीजन कंस्ंट्रेटर क्रय किए जाने हेतु अपनी निधि से 50 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। मंत्री प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेंदी वालों ने बताया कि इस निधि से अस्पताल में लगभग 50 से 60 बेडों को आॅक्सीजन मिल सकेगी। इस महामारी में इस व्यवस्था से मरीजों को बहुत जल्दी ही लाभ मिलने लगेगा।