लखनऊ। ताला नगरी अलीगढ़ में देशी शराब पीने से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार सुबह तक जहां मरने वालों की संख्या 22 थी वहीं देर रात यह संख्या 40 से ऊपर बताई जा रही है। हालांकि जिला प्रशासन मौतों के आंकड़ों को दबाने का प्रयास कर रहा है। अलीगढ़ के गांवों में अपनों को खो देने वालों की रोने की आवाज गवाही दे रही हैं कि यहां लगातार मौतें हो रही हैं। सीएम योगी के कड़े रुख के चलते जिला आबकारी समेत पांच कर्मचारियों को जहां सस्पेंड किया जा चुका है वहीं सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एक थानाध्यक्ष को भी सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में गठित की गई पुलिस की टीमों ने छह आरोपियों को अब तक गिरफ्तार भी कर लिया है जबकि दो अभी फरार हैं। फरार अभियुक्तों पर इनाम भी घोषित कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि प्रशासन ने जिले के सभी देशी शराब के ठेके अगले आदेश तक बंद करा दिए हैं। शराब पीने से हुई मौतों के मामले में तीन थानों में संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज कराए गए हैं।