नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की रफ्तार 24 घंटे के अंदर काफी मंद पड़ी है। यह अच्छी खबर है। 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के नए मामले एक लाख 79 हजार 535 आए हैं जबकि तीन हजार 556 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दो लाख 64 हजार 182 मरीज ठीक भी हुए हैं। आपको बता दें कि नए मरीजों का आंकड़ा लगभग दो माह में कम आया है। गत 13 अप्रैल को एक लाख 85 हजार 306 कोरोना के मरीज मिले थे। देश के कई राज्यों में कोरोना के रिकवरी रेट में इजाफा हो रहा है। प्रदेश सरकारों द्वारा लगाए गए लॉकडाउन और दवाई व आक्सीजन की उपलब्धता को लेकर उठाए गए कदमों से कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा बढ़ रहा है।