गाजियाबाद। वरिष्ठ समाजसेवी, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष एवं यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. पी.एन अरोड़ा ने इस बार कोरोनावायरस के पुन: बढ़ते हुए संक्रमण के मद्देनजर होली न मनाने का निर्णय लिया है और साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि वह इस होली पर विशेष ध्यान रखें और जहां तक हो सके सामाजिक दूरी बनाकर रखें और होली सादगी एवं सावधानी से अपने घर पर ही मनाएं.उन्होंने कहा कि इस बात में कोई संशय नहीं है कि हमारे पर्व हर्ष एवं उल्लास के प्रतीक होते हैं लेकिन हमें राष्ट्र एवं समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए और उसे निभाने के लिए आगे आना चाहिए और ऐसी कठिन घड़ी में जबकि कोरोना का संक्रमण दोबारा तेजी से वापस आ गया है ऐसे में भारत के लोग जो उदार एवं सहिष्णु हैं, उनके द्वारा होली को सादगी एवं सावधानी से मनाना ही उचित निर्णय होगा।