नई दिल्ली। आॅक्सीजन की कमी के चलते जहां शुक्रवार को दिल्ली के सरगंगाराम अस्पताल में 25 मरीजों की मौत हो गई थी वहीं दिल्ली के ही जयपुर गोल्डन अस्पताल में भी बीस मरीजों के मौत होने का समाचार मिला है। बहुत से मरीजों की आॅक्सीजन की कमी के चलते सांसें अटकी हुई हैं। गंभीर रूप से पीड़ित कोरोना के मरीजों को आॅक्सीजन की कमी के चलते राजधानी के किसी भी अस्पताल में जगह नहीं मिल पा रही है। ऐसे में लोगों के बीच खौफ और भय का माहौल है। दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में शुक्रवार रात 20 मरीजों की मौत हो गई। अस्पताल में आॅक्सीजन की कमी अब भी बरकरार है और 200 से अधिक मरीजों की सांसों पर संकट बना हुआ है।