लखनऊ। पंचायत चुनावों की मतगणना के बाद अब यूपी की योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण से निपटने में पूरी ताकत झोंकते हुए कुछ कठोर निर्णय लेने शुरू कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश में लॉकउाउन की अवधि दो दिन और बढ़ा दी है। मंगलवार सुबह सात बजे तक रहने वाला लॉकडाउन अब गुरुवार सुबह सात बजे तक जारी रहेगा। संक्रमण के रोकथाम के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है। 6 मई सुबह 7 बजे तक लागू लॉकडाउन रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू को दो दिन और बढ़ाकर छह तारीख की सुबह सात बजे तक कर दिया है। लॉकडाउन अब पांच दिन का हो गया है। इस दौरान अनिवार्य सेवा पहले की तरह से चालू रहेंगी। नगर पालिका और नगर निगम की टीमें प्रदेश में इस दौरान जगह-जगह पर सैनिटाइजेशन का काम करेंगी। सरकार के दो दिन लॉकडाउन बढ़ाने के कारण अब प्रदेश में पंचायत चुनाव के विजेता बड़ा जश्न मनाने से भी वंचित रहेंगे। लॉकडाउन के दौरान किसी का भी बेवजह बाहर निकलना बंद होगा। जरूरी क्षेत्र के लोगों को छूट रहेगी और परिवहन भी जारी रहेगा। बाजार बंद रहेंगे, साप्ताहिक मार्केट नहीं लगेंगी। इस लॉकडाउन के दौरान कोरोना वैक्सीनेशन कार्य तथा औद्योगिक गतिविधियां चलते रहेंगे। इस दौरान सीमित अवधि के लिए फल, सब्जी, डेयरी व राशन जैसी जरूरी सामानों की दुकानें खुलेंगी। इसके साथ ही साथ पेट्रोल पंप व गैस आपूतर््िा और दवा की दुकानें पूरे समय खुली रहेंगी। सभी जगह साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी। सरकारी कर्मचारी आवाजाही कर सकेंगे, इन्हें मांगने पर आइडी कार्ड दिखाना होगा। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोगों को छूट जारी है। बीमार लोग अस्पताल आ-जा सकेंगे। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने की दिशा में यह कदम उठाया गया है। बता दें कि पंचायत चुनाव के दौरान मतगणना कर्मी व एजेंट तक कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।