- नई पहल परियोजना के तहत ग्राम बाल सरंक्षण समिति, विद्यालय प्रबंधन समिति को किया जा रहा सक्रिय
गाजियाबाद। एक्शन एड यूनिसेफ द्वारा संचालित नई पहल परियोजना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सिहानी 3, गाजियाबाद में ग्राम बाल सरंक्षण समिति, विद्यालय प्रबंधन समिति को सक्रिय किए जाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एक्शन एड की प्रियंका तिवारी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एकेडमिक रिसोर्स पर्सन अंजू सैनी ने आउट आॅफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन, नामांकन, उपस्थिति व ठहराव के विषय के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधन समिति के दायित्व एवं कर्तव्य एवं विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किस प्रकार किया जाएगा तथा उनका अधिकार व कार्यकाल क्या होगा इन सभी बातों को विस्तार से बताया। नया सवेरा के तकनीकी रिसोर्स पर्सन अमरेन्द्र कुमार के द्वारा लोगों को ग्राम बाल संरक्षण समिति के दायित्व एवं कर्तव्य के साथ ही बाल श्रम अधिनियम एवं श्रम विभाग की बीओसीडब्ल्यू, श्रम कल्याण परिषद, ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन जैसी योजनाओं से अवगत कराया गया। बाल सरंक्षण अधिकारी जितेंद्र कुमार ने महिला कल्याण विभाग के द्वारा संचालित महिलाओं एवं बच्चों की योजनाओं के बारे में विस्तार रूप से बताया। प्राथमिक विद्यालय सिहानी 3 की प्रधानाध्यापिका प्रीति सक्सेना ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय- समय पर होते रहना चाहिए जिसे विद्यालय प्रबंधन समिति के कर्तव्यों के साथ-साथ लोगों में भी जागरूकता आएगी। प्रियंका तिवारी ने लोगों को किशोरी ग्रुप का महत्व और बालिकाओं को किशोर अवस्था में होने वाले बदलाव के बारे में समझाया तथा बाल विवाह से होने वाली हानियों के साथ बाल तस्करी एवं टॉल फ्री नंबर जैसे-1090, 181, 1098, एवं 112 पर चर्चा की। इसी के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा बाल विवाह पर एक नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि सुरेन्द्र पाल, बाल कल्याण पुलिस नंदग्राम कविता, आंगनवाड़ी अनीता, मधुबाला के साथ विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रेरक, ग्राम बाल संरक्षण समिति के लोग उपस्थित रहे।