गाजियाबाद। अखिल भारतीय भार्गव सभा व आरएचएएम फाउंडेशन के स्लोगन मेरा स्वास्थ्य मेरा हाथ के तहत आयोजित वेबिनार में थर्ड वेब से बचाव के लिए सावधानी, तैयारी व लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें देश-विदेश के करीब डेढ़ सौ से अधिक सदस्यों ने वेबिनार में हिस्सा लिया। सर्वप्रथम दिनेश भार्गव अलवर ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। एसएन भार्गव ने कहा कि कोरोना संक्रमण की सेकंड वेब के बाद थर्ड वेब के आने की आहट शुरू हो गई है। संक्रमण की दूसरी लहर में लोगों को काफी क्षति उठानी पड़ी है। अब थर्ड वेब से लोगों में दहशत होने लगी है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर से डॉ सलील भार्गव ने थर्ड वेब की जानकारी देते हुए बचाव के तौर तरीकों पर प्रकाश डाला। डॉ सलील ने दूसरी लहर के बाद भी लोगों के सामने आ रही परेशानियों के बारे में बताया। कई तरह की बीमारियों के पनपने, लक्षण व उससे बचाव के उपाय बताएं। एबीबीएस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एसएन भार्गव और एचएन भार्गव प्रधान सचिव एबीबीएस ने भी थर्ड वेब को लेकर अपने विचार रखे। वहीं, डॉ धीरज भार्गव ने भी सवाल-जवाब कर थर्ड वेब से बचाव की जानकारी दी। उन्होंने वेबिनार से जुड़े सभी सदस्यों का आभार जताया। इस मौके पर राहुल भार्गव, संजीव भार्गव, डॉ. विजय, डॉ. नरेश भार्गव, प्रमोद भार्गव, डॉ. मनीषा भार्गव, संगीता, डॉ. विजय लक्ष्मी, आरती भार्गव, प्रेम भार्गव आदि मौजूद रहे।